न्यूज डेस्क
अक्सर अपनी विवादित बयानबाजी से चर्चा में रहने वाले खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। बता दें कि अनुशासनहीनता के आरोप में बीजेपी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।निष्कासित होने के बाद विधायक का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस विडियो में वो शराब के नशे में एक दो नहीं बल्कि 4-4 तमंचों के साथ डिस्को करते दिख रहे है।
ये हैं उत्तराखंड के हरिद्वार के खानपुर से भाजपा के माननीय विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिन्हे फिलहाल भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर रखा है, इनके लिए मौज-मस्ती पहले बांकी सब बाद में , , , *छत पे सोया था बहनोई* , , , गाने पर हथियारों के साथ डिस्को करते हुए माननीय विधायक जी । 👆 pic.twitter.com/cUtwBqpnvt
— Amritanshu Mishra (@amritanshum) July 10, 2019
इस विडियो में विधायक अपने समर्थकों के साथ नशे में चूर होकर हाथ में हाथ में एक-दो नहीं पूरी तीन रिवॉल्वर और एक असॉल्ट राइफल के साथ लांबा लांबा घूंघट काहे को डाला गाने की धुन के साथ हथियारों को लहरा रहे हैं। इसके साथ ही वो एक एक कर हथियारों को दिखा रहे है और हाथों में जाम लिए नजर आ रहे है। इसमें वह न केवल उत्तराखंड के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है।
प्रणव हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं। साथ ही उनके समर्थक तारीफ करते हुए ये भी कह रहे हैं कि पूरे उत्तराखंड में सिर्फ ऐसा आप ही कर सकते हैं। इसके बाद विधायक प्रणव खुद कहते हैं कि उत्तराखंड ही नहीं ऐसा पूरे देश में कोई नहीं कर सकता, जैसा वह कर रहे हैं। इसके बाद जिस राज्य से वह विधायक हैं, जिस जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, उसी उत्तराखंड के लिए वह गाली और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रणव सिंह चैंपियन पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद पत्रकार ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उन पर कार्रवाई की और अनुशासनहीनता के आरोप में तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था।