जुबिली स्पेशल डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है लेकिन वहां पर सियासी बदलाव होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक सीएम बदलने की बात कही जा रही है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह किसी और सीएम बनाने की बात सामने आ रही है। इसको लेकर संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष की बैठक हो चुकी है।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री बदलने को लेकर जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने केवल इतना कहा कि सीएम नहीं बदला जाएगा ये कहना सही नहीं है। जानकारी यहां तक मिल रही है कि उत्तराखंड विधायक दल की बैठक देहरादून में कल हो सकती है। इसके साथ ही सभी सभी विधायकों को इस बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!
ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं
ये भी पढ़े : कितनी सशक्त हुईं महिलाएं ?
इतना ही नहीं बीजेपी विधायकों को ये खबर दी गई है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद को लेकर संसद कई बैठक हो चुकी है। संगठन महाचिव बीएल संतोष भी गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे।
इस दौरान कई सांसदों ने भी गृह मंत्री से मुलाकात की है। बता दें कि शनिवार को प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीच में छोड़कर चले गए थे।
A meeting of the Core Group of Uttarakhand BJP starts in Dehradun. https://t.co/qjdm0mNcnh pic.twitter.com/pS5CHrFxjL
— ANI (@ANI) March 6, 2021
उत्तराखंड की मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाया जा सकता है। हालांकि अब देखना होगा कि बीजेपी इसको लेकर कब ऐलान कर दी है।
हालांकि उनके बदले कौन होगा उत्तराखंड का अगल सीएम इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए है। बताया जा रहा है कि एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल और सांसद अजय भट के साथ साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम इस रेस में शामिल है।
ये भी पढ़े : देश में एक साथ दो महाकुंभ
ये भी पढ़े : कोरोना से बचाव के लिए भाजपा मंत्री ने बताया उपाय, कहा- गाय के गोबर के कंडे पर घी…
ये भी पढ़े : खट्टर अविश्वास प्रस्ताव जीत पाएंगे?
उधर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठन देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस होने की खबर है। इस बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होने की खबर है।