जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / पीलीभीत. विधानसभा चुनाव सर पर आ गया है तो जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी कुर्सी बचाने का संकट आ खड़ा हुआ है. चुनावी रैलियों में भीड़ न जुटी तो क्षेत्र में फिजा खराब हो सकती है. हार का संकट सर पर मंडरा सकता है. यही वजह है कि अब रैलियों में भीड़ बुलाने के लिए कम्बल, घड़ी और खाने का लालच दिया जा रहा है.
मामला पीलीभीत का है. पीलीभीत की तहसील बीसलपुर में बीजेपी विधायक राम सरन वर्मा ने पार्टी के कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए उन्हें कम्बल और घड़ी बांटने के वादे के साथ बुलाया. कम्बल और घड़ी मिलने की बात सामने आयी तो बीसलपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में आयोजित किये जाने वाले महारानी विजय राजे सिंधिया महिला सम्मेलन में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. राज्यसभा सांसद गीता शाक्य स्थानीय विधायक की मेहनत पर गदगद नज़र आयीं. सम्मेलन शुरू हो गया था और महिलाओं से भरी गाड़ियाँ आती चली जा रही थीं.
सम्मेलन खत्म हो गया तब भी महिलाओं के आने का क्रम जारी था. महिलाओं के लिए कम्बल और घडियां मंगवाई भी गई थीं लेकिन विधायक को भरोसा नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में महिलायें आ जायेंगी. नतीजा यह हुआ कि घड़ी और कम्बल के लिए छीना झपटी शुरू हो गई जो देखते ही देखते जंग का मैदान बन गई. जिसके हाथ जो लगा वो उसे लेकर भागा. कोई महिला कम्बल लेकर भाग रही थी तो किसी के हाथ में घड़ी थी. उसके हाथ से झपट लेने के लिए इनके पीछे कई महिलायें थी.
महिलाओं के बीच कम्बल और घड़ी को लेकर होने वाली मारपीट का किसी ने वीडियो रिकार्ड कर लिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सम्मेलन में भीड़ बुलाकर अपनी पीठ ठुकवाने वाले विधायक जी अब किसी को नज़र भी नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में तैयार होगी ब्रह्मोस मिसाइल
यह भी पढ़ें : सत्ता के लिए ब्राह्मणों को साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी
यह भी पढ़ें : अब बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की संपत्तियों पर है ईडी की नज़र
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …