स्पेशल डेस्क
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 1 महीने बाद बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को अपने मंत्रियों को विभाग बांट दिए हैं। कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने 3 उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए हैं। गोविंद मकथप्पा करजोल, डॉ. अश्वथ नारायण सीएन और लक्ष्मण संगप्पा सावदी को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
बाकी 14 मंत्रियों को पोर्टफोलियो आवंटित किए गए हैं। सबसे रोचक यह है कि लक्ष्मण संगप्पा सावदी वही नेता है जो विधानसभा में पोर्न देखते पकड़े गए थे। जानकारी के मुताबिक येदियुरप्पा ने अपने कुनबे में उन्हें ट्रांसपोर्ट पोर्टफोलियो दिया है। दूसरी ओर उनकी नियुक्ति पर सवाल उठ रहा है। खुद सीएम के सहयोगी एमपी रेनुकाचार्य ने उनको उप मुख्यमंत्री बनाये जाने का विरोध किया है।
उन्होंने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए येदियुरप्पा से पूछा है कि लक्ष्मण सावदी चुनाव हारने के बावजूद मंत्री के रूप में शामिल करने की क्या जरूरत थी। इस नेता को लेकर कई लोग येदियुरप्पा पर निशाना साध रहे हैं।
लक्ष्मण सावदी ने बेंगलुरू में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि केंद्र और राज्य के नेताओं ने मुझे डिप्टी सीएम बनाया है. उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं पार्टी को मजबूत बनाऊंगा और हमारी सरकार अच्छा नाम करेगी. मैंने यह पद नहीं मांगा था. पार्टी के सीनियर नेताओं ने मुझे यह पद दिया है. मैं इसे स्वीकार करता हूं। कुल मिलाकर
इससे पहले 23 जुलाई को 14 महीने पुरानी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के गिरने के बाद बीजेपी सत्ता में लौटी और ब?े सियासी नाटक के बाद येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने थे।
हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने पांच डिप्टी सीएम नियुक्त किए थे। रेड्डी के मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदाय से एक-एक डिप्टी सीएम बनाया गया था। वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल में भी दो डिप्टी सीएम नियुक्त किए गए थे।