जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में अब 90 दिन से कम दिन का वक्त रह गया है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। मोदी को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन ने भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
पहले इंडिया गठबंधन कमजोर नजर आ रहा था क्योंकि नीतीश कुमार ने अपने आप को इंडिया गठबंधन से अलग कर लिया था तो ममता ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।
अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लगभग बात पूरी हो चुकी जबकि ममता ने फिर से कांग्रेस को पांच सीट देने का ऑफर दिया था। ऐसे में देखा जाये तो इंडिया गठबंधन पूरी तरह से पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है।
दूसरी ओर बीजेपी भी पूरी तरह से तैयार है और उसका दावा है कि तीसरी बार मोदी पीएम बनेंगे। इसको लेकर वो कड़ी मेहनत कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं तमिलनाडु, लक्ष्यदीप, केरल और तेलंगाना समेत दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा कर अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि तमिलनाडु, लक्ष्यदीप, केरल और तेलंगाना बीजेपी काफी कमजोर है। वहां पर बीजेपी की हवा नहीं चलती है।
इस वजह से पीएम मोदी वहां पर अब ज्यादा सक्रिय है। लोकसभा 160 सीटों पर बीजेपी थोड़ी कमजोर मानी जा रही है। अब बीजेपी से एक और बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। कहा जा रहा है कि बीजेपी अपनी पहली लिस्ट में करीब सौ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि जिन 100 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी, इसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल हैं।
इसके पीछे कहा जा रहा है कि बीजेपी के उम्मीदवारों को अपनी तैयारी करने का अच्छा मौका मिलेग। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बीजेपी को बेहतर प्रदर्शन एक बार फिर पूरा भरोसा है। इसलिए वहां के उम्मीदवारों का ऐलान जल्दी किया जा सकता है।