जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल बीजेपी के समर्थन से विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र वर्मा को 244 वोटों के अंतर से हरा दिया.
विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए हुए मतदान में 368 विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चार वोट इनवैलिड होने के बाद 364 वोट वैध पाए गये. इनमें 304 वोट नितिन अग्रवाल को और 60 वोट समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र वर्मा को मिले. इस तरह से नितिन अग्रवाल ने नरेन्द्र वर्मा को 244 वोट से हरा दिया.
हरदोई सदर से तीसरी बार विधायक बने नितिन अग्रवाल ने 2017 का चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीता था. नरेश अग्रवाल के बीजेपी में जाने के बाद से ही नितिन और समाजवादी पार्टी के बीच खटास चल रही थी. नितिन कई साल से बीजेपी के साथ हैं लेकिन तकनीकी रूप से समाजवादी पार्टी के ही विधायक हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने नितिन अग्रवाल को चुनाव में उतारकर समाजवादी पार्टी के दो विधायकों के बीच चुनाव करवा दिया.
यह भी पढ़ें : अब पंजाब पुलिस के इन्सपेक्टर ने अपनी कार से दो लड़कियों को रौंदा
यह भी पढ़ें : गाज़ियाबाद की इस सोसायटी में हुआ ऐसा हादसा जिसे सुनकर कलेजा फट जाए
यह भी पढ़ें : शातिराना तरीके से दरोगा ने कराया बीवी का कत्ल मगर एक छोटी सी गलती ने…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
विधानसभा में अध्यक्ष का पद सत्ता पक्ष के पास होता है और उपाध्यक्ष का पद विपक्ष के पास होता है. बीजेपी ने नितिन को उपाध्यक्ष निर्वाचित कर एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. एक तरफ बीजेपी ने अध्यक्ष के साथ ही उपाध्यक्ष भी अपना बना लिया तो दूसरी तरफ तकनीकी रूप से उपाध्यक्ष का पद विपक्ष के पास चला गया.