न्यूज़ डेस्क।
भारतीय जनता पार्टी ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अनिश्चितकाल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि पार्टी की तरफ से उन्हें नोटिस जारी कर पूछा गया है।
विधायक @PranavChampion प्रकरण में उनके तीन माह के निलम्बन को बढ़ा कर अनिश्चित काल के लिए कर दिया गया है। @BJP4UK अध्यक्ष @AjaybhattBJP4UK के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री श्री अनिलगोयल ने श्री चेंपियन को निष्कासनका नोटिस भेज दियाहै।@AmitShah @tsrawatbjp @ShyamSJaju @shivprakashbjp
— Dr. Devendra Bhasin (@DrDBhasin) July 11, 2019
विधायक से 10 दिन में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है। अब वो अनिश्चितकाल के लिए भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इससे पहले पत्रकारों से अभद्रता मामले में बीजेपी ने विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को तीन महीने के लिए सस्पेंड किया गया था. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी।
गौरतलब है कि हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में विधायक प्रणव सिंह चैंपियन हथियारों के साथ डांस करते और उत्तराखंड के बारे में अपशब्द कहते दिखे थे। जिसके बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश नेतृत्व ने उनपर ये कार्यवाही की है।