जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में खासतौर पर नेताओं के बीच जुबानी जंग और पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस अखाड़े में बीजेपी सपा बसपा और कांग्रेस सभी दल कूद चुके हैं. बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई.
इस बयान को लेकर अब समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय सिंह द्वार गेट के सामने पोस्टर लेकर समाजवादी पार्टी ने विरोध जताते हुए भारतीय जनता पार्टी से पूछा कि IIT – BHU छात्रा के साथ गैंग रेप के आरोपियों पर सख्त कारवाई कब होगी.
IIT BHU छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में विपक्ष द्वारा आरोपियों के भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल से जुड़े होने का दावा किया जा रहा था. इसी बीच उत्तर प्रदेश उपचुनाव के सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई वहां बिटियां घबराई. अब इस पर समाजवादी पार्टी ने पटवार किया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार गेट के सामने लगभग दर्जन भर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पोस्टर लेकर इकट्ठा हो गए. उस पोस्टर पर लिखा था – यहां ना दिखे भाजपाई, यहां की छात्राएं हैं घबराई.
वहीं इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज ने दोनों दलों के विचारधारा वाले समर्थकों से बातचीत की. इस दौरान जोरदार बहस हुआ. जहां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि हम इन नारों के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव की तरह भ्रम में ना आए और उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का साथ दे.
वहीं समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आईआईटी BHU छात्रा के साथ न्याय कब होगा. उन आरोपियों के घर बुलडोजर कब चलेगा जिनके संबंध भाजपा नेताओं से थे. कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में जोरदार बहस हुई.