जुबिली न्यूज डेस्क
फिलहाल भाजपा नेता गजेन्द्र झा को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। झा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की ‘जीभ काटने पर 11 लाख रुपये का इनाम देने की’ घोषणा की थी।
भारतीय जनता पार्टी ने गजेन्द्र झा को पार्टी से निलंबित करते हुए अगले 15 दिनों में इस पर पार्टी हाई कमांड को अपनी सफ़ाई देने को कहा है।
हाल ही में एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ब्राह्मण समुदाय की बात करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया था।
इस पर सफ ाई देते हुए मांझी ने कहा था कि उन्होंने ब्राह्मण समुदाय के लिए नहीं बल्कि अपने समुदाय के लिए उस शब्द का इस्तेमाल किया था और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली।
यह भी पढ़ें : तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड
यह भी पढ़ें : सुल्ताना बेगम ने माँगा लाल किले पर मालिकाना हक़
यह भी पढ़ें : आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बताया- भारत में कब आयेगी कोरोना की तीसरी लहर?
फिलहाल बीजेपी के मधुबनी जिले के अध्यक्ष शंकर झा ने गजेंद्र झा को पार्टी के फैसले के बारे में बताते हुए कहा ह ैकि “आपके हालिया बयान से पार्टी को नुकसान पहुंचा है। आपको तुरंत प्रभाव से पार्टी से निकाला जाता है।”
यह भी पढ़ें : संसद के भीतर भी पहुंचा कोरोना संक्रमण का डर
यह भी पढ़ें : KMC चुनाव परिणाम को ममता ने बताया राष्ट्रीय जनादेश, बीजेपी ने कहा तमाशा
मांझी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष हैं जो बिहार की गठबंधन सरकार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) का हिस्सा भी है।