जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ जहां महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मोर्चा खोल रखा है तो वहीं अब वानखेड़े के समर्थन में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय उतर आए हैं।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य के मंत्री अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के प्रभाव में हैं।
भाजपा नेता विजयवर्गीय ने कहा, ‘नवाब मलिक के एनसीबी अधिकारी पर लगाए आरोप बताते हैं कि महाराष्ट्र में केंद्र सरकार का कोई ईमानदार ऑफिसर काम नहीं कर सकता। भले ही दाऊद इब्राहिम हमारे देश में नहीं है लेकिन उसका प्रभाव महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों पर है।’
यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा आदेश : कोरोना काल में दर्ज तीन लाख केस होंगे वापस
यह भी पढ़ें : वानखेड़े पर नवाब मलिक का एक और आरोप, पेश किया निकाहनामा
मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने वानखेड़े पर सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप भी लगाया। उनका आरोप था कि वानखेड़े के पिता मुस्लिम थे। इतना ही नहीं, मलिक ने यह भी आरोप लगाया है कि खुद समीर वानखेड़े ने साल 2006 में निकाह किया था।
यह भी पढ़ें : रामदेव को एलोपैथी विवाद में HC से झटका, कहा- आरोप सही या गलत, ये बाद…
यह भी पढ़ें : लालू के ‘भकचोन्हर’ वाले बयान पर भड़कीं मीरा कुमार ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : सत्यपाल मलिक ने 300 करोड़ के घूस ऑफर मामले में मांगी माफी, जानिए क्या कहा?
हालांकि, समीर वानखेड़े ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया है कि वह एक हिंदू पिता और मुस्लिम मां के बेटे हैं।
मंत्री मलिक ने समीर पर धन उगाही करने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि अगले एक साल के अंदर उनकी नौकरी चली जाएगी।।