Tuesday - 29 October 2024 - 9:37 AM

ज्योतिषी का अपरहण करने वाला निकला BJP नेता

जुबिली स्पेशल डेस्क

मध्य प्रदेश के नामीगिरामी ज्योतिषी को कुछ लोगों ने धोखे से कानपुर देहात बुलाकर अपरहण कर लिया था। इतना ही नहीं ज्योतिषी के पत्नी से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए ज्योतिषी सुरक्षित रिहाई करायी है।

ज्योतिषी का अपहरण करने वाला कोई और नहीं था बल्कि भाजपा जिलामंत्री शामिल था। हालांकि कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मंगलवार को पूर्व भाजपा नेता और उसके 2 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा ज्योतिषी और उनके चालक को सुरक्षित छुड़ा लिया गया।

यह भी पढ़ें : गोधरा की यह मस्जिद बन गई कोरोना का अस्पताल

कौन है ये ज्योतिषी

जानकारी के मुताबिक खंडवा के चीरखदान निवासी सुशील तिवारी अच्छे ज्योतिषी है और वो अक्सर किसी भी चीज को देखकर उसके चमत्कारी होने के बारे में बताते हैं। इसी दौरान उनकी जानपहचान रोहित सिंह से हुई थी।

रोहित सिंह कई सालों से कानपुर देहात के भाजपा के जिलामंत्री सत्यम सिंह चौहान के साथ है। रोहित सिंह भाजपा के जिलामंत्री सत्यम सिंह चौहान ने मिलकर ज्योतिषी सुशील का अपरहरण किया और उनसे फिरौती मांगने की योजना बना डाली।

यह भी पढ़ें : रेलवे के आर्थिक हालात जर्जर, पेंशन देने लायक पैसे भी नहीं

यह भी पढ़ें : वेब सिरीज़ हनक में दिखेगी विकास दुबे के अपराधों की कहानी

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में नेपोटिज्म के ‘वैक्सीन’ का भी है इंतजार

इसी के तहत ज्योतिषी सुशील किसी चमत्कारी चीज को दिखाने के बहाने अकबरपुर बुलाया। सुशील जब वहां पर पहुंचे तो उनका अपहरण कर सुशील के फोन से ही उनकी पत्नी को फोन करवा और एक करोड़ रुपये का इंतजाम करने को कहा। इस दौरान एक लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए और एटीएम से 35 हजार रुपये निकाले।

इस पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो तीन टीमें बनाकर सोमवार को आधी रात सेंगुर नदी के पास से दोनों अपहृतों को बरामद करने के साथ सत्यम सिंह, रोहित व इनके एक साथी कैमाहा थाना डेरापुर निवासी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अभी इनके साथियों की तलाश है।

जानकारी के मुताबिक सुशील तिवारी को बुरी तरह से पीटा गया है। मीडिया के सामने जब सुशील तिवारी को लाया गया तो उनके हाथ में गहरी चोट थी, जबकि डंडों की पिटाई के कारण उसकी पूरी पीठ काली पड़ चुकी थी। भाजपा में आईटी सेल का प्रभारी रहने वाला सत्यम को तकनीकी ज्ञान अच्छा था। अवैध खनन व शराब बिक्री में इस भाजपा नेता का नाम भी आ चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com