जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अकसर ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। एक्ट्रेस की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में की जाती है।
उन्हें अब तक चार नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। अब हाल ही में साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और बीजेपी नेत्री ने एक्ट्रेस को पद्मश्री दिए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। एक्ट्रेस ने इसके लिए भारत सरकार की आलोचना भी की है।
साउथ एक्ट्रेस ने उठाए सवाल
दरअसल हाल ही में साउथ एक्ट्रेस जया सुधा एक्ट्रेस जयाप्रदा के साथ टॉक शो अनस्टॉपेबल विथ एनबीके पर पहुंची थीं, जिसे नंदमुरी बालकृष्ण होस्ट कर रहे है। यहां उन्होंने एक्टर और एक्ट्रेस को पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि ‘कंगना रणौत जैसी हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस, जिन्हें महज दस फिल्में कर के पद्मश्री पुरस्कार दिया जा रहा है।
वहीं, इंडस्ट्री में कितने लोग हैं जो सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई पहचान कोई सम्मान नहीं दिया गया, खासकर के साउथ के कलाकारों को। मुझे कंगना को पद्मश्री मिलने से कोई तकलीफ नहीं है। वह बहुत अच्छी कालाकार हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ दस फिल्में कर के पद्मश्री दिया गया और यहां हम वर्षों से काम कर रहे हैं लेकिन मुझे सरकार की तरफ से कोई सम्मान नहीं मिला। मुझे इससे आपत्ति है।’
साउथ इंडस्ट्री को सराहना नहीं मिलती
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘विजया निर्मला जैसी महिला निर्देशक जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है, उन्हें आज तक भारत सरकार की ओर से कोई सम्मान नहीं मिला। कभी कभी मुझे दुख होता है कि दक्षिण को सरकार से कोई सराहना नही मिलती है। हम नहीं चाहते कि हमारे कहने पर हमारी प्रशंसा करें, खुद सरकार को ये करना चाहिए।’
ये भी पढ़ें-सुहागरात में पति ने किया कुछ ऐसा, गुस्साई पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
कंगना रनौत वर्कफ्रंट
वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह ‘तेजस’ में नजर आई थीं। अब बह जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है। इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।