देश के राजनीतिक दल इस चुनावी उत्सव को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं लेकिन इस दौरान नेताओं की जुबान भी बेकाबू होती जा रही है। चुनावी दंगल जीतने के लिए एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। आलम तो यह है कि वोट की खातिर विवादित बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं। हालांकि कुछ नेता अपने ही बयान में फंसते भी नजर आ रहे हैं।
“साईकल की बटन दबाकर मोदी जी को जिताएँ” : अशोक वाजपेयी, राज्य सभा सांसद #LokSabhaElections2019 @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/p6lr1sW0ai
— Deepak Singh | दीपक सिंह (@author_deepak) April 21, 2019
बीजेपी के जाने-माने नेता अशोक वाजपेयी एक चुनावी जनसभा में अपनी पार्टी के बजाये गलती से अपनी पुरानी पार्टी सपा के लिए वोट मांग बैठे हैं। उन्होंने भरी सभा में ये कह दिया कि साइकिल का बटन दबाकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएं।
हरदोई की जनसभा में अशोक वाजपेयी ने कहा कि 29 अप्रैल को सवेरे से बूथ पर वोट डालने पहुंचना, साइकिल वाला बटन दबाकर मोदी जी को जिता देना…’’ बता दें कि वह जय प्रकाश के लिए वोट मांग रहे थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुल मिलाकर देखा जाये तो नेताओं की जुबान लगातार बेकाबू हो रही है।