जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी ने मंगलवार को अपने सभी सांसदों को लोकसभा की कार्यवाही में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. इसमें कहा गया है, “भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों को सूचना दी जाती है कि लोकसभा में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा एवं पारित करने के लिए मंगलवार, 17 दिसंबर को लाए जाएंगे.”
बीजेपी के बाद शिव सेना ने भी अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. ख़बरों के मुताबिक़ मंगलवार को जो विधेयक पेश किए जाएंगे उनमें ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का विधेयक भी हो सकता है. इस विधेयक को हाल ही में कैबिनेट की मंज़ूरी मिली थी.
देश में लोकसभा और राज्यों के विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के लिए केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने वन नेशन वन इलेक्शन की सिफारिश की थी.