जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गया है। ऐसे में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को उतारना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने शनिवार को 195 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
इस सूची में कई ऐसे चेहरे हैं जो पहली बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लडऩे जा रहे हैं जबकि कुछ को पार्टी ने फिर से मौका दिया है। इस सूची में युवाओं, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया है।
बीजेपी की पहली लिस्ट में भोजपुरी भोजपुरी स्टार्स का जलवा देखने को मिला है। चार भोजपुरी सिनेमा के अभिनेताओं को बीजेपी ने इस बार टिकट दिया है।
उनमें मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल (निरहुआ), और पवन सिंह के नाम शामिल हैं। उनमें मनोज तिवारी फिलहाल उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल आजमगढ़ से पार्टी की टिकट पर मौजूदा लोकसभा सदस्य हैं।
टिकट मिलने पर मनोज तिवारी ने पार्टी को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा कि मैं अपने नेता,भारत सहित दुनियाँ भर की आशा व विश्वास के केंद्र बन गये,भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का, व @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी व बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का, हार्दिक धन्यवाद करता हुँ, जिन्होंने मुझे #north_east_delhi लोकसभा से पुनः…BJP का उम्मीदवार बनाया.. अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का व देश भर के सभी शुभेच्छु साथियों,बड़े बुजुर्गों,माता बहनों व सन्त चरणों के प्रेम और समर्थन और आशीष का आभार।
वही रवि किशन ने आज भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः प्रत्याशी बनाए जाने के उपरांत गोरखनाथ मंदिर में महायोगी बाबा श्री गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।