जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारतीय जनता पार्टी को हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में नुकसान होने के बाद एक और झटका मिलने की सम्भावना है। दरअसल राज्यसभा में बीजेपी को बहुमत मिलने की उम्मीद थी जोकि अब ख़त्म होती नजर आ रही है।
बता दें कि 2020 में राज्यसभा के दोवार्षिक चुनाव होने हैं। कुल 73 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। ज्यादातर सीटें अप्रैल में खाली हो रही हैं, जिनके लिए मार्च में चुनाव होगा।
राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या 250 होती है, जिनमे से 12 मनोनीत होते हैं। राज्यसभा में इस साल के अंत तक 69 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। जिनकी सदस्यता खत्म होगी, इनमें से 18 सदस्य बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के और 17 कांग्रेस के हैं। वहीं चार सीटें पहले से खाली पड़ी हैं। इस साल राज्यसभा के 73 सीटों पर चुनाव होंगे।
राज्यसभा में बीजेपी की संख्या 83 के आसपास बनी रहेगी। हालांकि बीजेपी के लिए भी स्थिति बहुत बेहतर नहीं होने वाली है। हाल में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का साफ-साफ असर राज्यसभा चुनाव पर होगा। क्योंकि राज्यों का अंकगणित इस बार बीजेपी के खिलाफ जा रहा है। आंकड़ों से साफ है कि बीजेपी अपने सदस्यों की संख्या में इजाफा नहीं कर पाएगी, जिससे राज्यसभा में वह बहुमत से दूर ही रहेगी।
वहीं कांग्रेस के लिए राज्यसभा में स्थिति बेहतर होगी क्योंकि उनकी और उनके सहयोगी दलों की सदस्यों की संख्या इस बार बढ़ने वाली है। जाहिर है 2018 और 2019 में बीजेपी को कुछ राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में इसका सीधा असर राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव परिणाम पर होगा।
समाजवादी पार्टी को भी होगा नुकसान
बता दें साल 2020 में अकेले यूपी की 10 सीटें खाली होगी। राज्य में बीजेपी की सरकार है, इसलिए ज्यादातर सीटें उनके खाते में जाएंगी। यहां पर सबसे ज्यादा नुकसान समाजवादी पार्टी को होगा। बीजेपी के राज्यसभा में 83, और कांग्रेस के 46 सदस्य हैं। समीकरण के हिसाब से राज्यसभा में बीजेपी की संख्या 83 के आसपास बनी रहेगी और सदन में बहुमत की उसकी आस फिलहाल पूरी नहीं हो पाएगी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को
यह भी पढ़ें : “जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहती है AAP”
यह भी पढ़ें : स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलते कूड़े के ढेर