जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने लखनऊ में कांग्रेस का घोषणा पत्र लांच करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा के लोग बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है पूरा करती है। हमने घोषणा पत्र में देश के हर तबके का ध्यान रखा है।
अब जब भाजपा के पास अपना काम दिखाने के लिए कुछ नहीं है तो इसके नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, राजीव ने घोषणा पत्र से संबंधित ज्यादातर पुरानी बातें ही कही।
उन्होंने ये भी कहा की कांग्रेस के घोषणा पत्र का प्रचार तो भाजपा ही कर रही है। यह उनकी बौखलाहट का परिणाम है। शुक्ला ने साफ तौर कहा कि कांग्रेस ने देशद्रोह के कानून को कभी खत्म करने की बात नहीं की है।
जो कानून अंग्रेजों ने बनाया वह खत्म किया जाएगा। हमने जो कानून बनाया वह खत्म करने की बात प्रचारित की जा रही है। यूपी कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने करोडों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह दस लाख नौकरी भी नहीं दे पायी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में युवाओं को नौकरी देने का अपना वादा भूल गई। हमारे द्वारा जो कानून बनाए गए हैं वह अंग्रेजों वाले कानून से बेहतर है। इसलिए घोषणा पत्र में शामिल किया गया।