Wednesday - 30 October 2024 - 9:03 PM

बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी

न्यूज डेस्क

दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसकी बाद से दिल्ली पुलिस में हडकंप मच गया। मध्य दिल्ली के डीसीपी के अनुसार यह धमकी भरा फ़ोन कर्नाटक के मैसूर से आया था। हालाँकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसके लिए कर्नाटक पुलिस से भी संपर्क कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय के कंट्रोल रूम में ये धमकी भरा फोन शनिवार सुबह करीब 11 बजे आया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्यालय की गहन जांच-पड़ताल की। इसके बाद शुरू हुई जांच में पता चला कि यह फोन मैसूर (कर्नाटक) से किया गया है।

बताया जा रहा है कि धमकी भरा फोन करने वाला शख्स मानसिक रूप से कमजोर है। वह इससे पहले भी कई बार इस तरह की कॉल कर चुका है। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

88 CCTV कैमरों से होती है निगरानी

बता दें कि बीजेपी के नए हेडक्वॉर्टर के तौर पर कड़े इंतजाम किए गए हैं। खबर है कि 88 CCTV कैमरों को सिर्फ बीजेपी हेडक्वॉर्टर के रूट पर नजर रखने के लिए लगाए गए है। दिल्ली पुलिस ने ऐसी अतिसंवेदनशील 18 जगहों की पहचान की थी, जहां पर 88 सीसीटीवी कैमरों से पैनी निगरानी की जाती है। इनमें 78 कैमरे फिक्स्ड होंगे जबकि 10 सीसीटीवी कैमरे 360 डिग्री या 180 डिग्री घूमने वाले बताए गए थे।

ये भी पढ़े : अमेठी के दौरे पर स्मृति ईरानी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com