Tuesday - 29 October 2024 - 3:18 PM

BJP को रोकना है…इसलिए एक होना होगा!

जुबिली स्पेशल डेस्क

बीजेपी को रोकना है…इसलिए एक होना होगा…मोदी को तभी रोक जा सकता जब पूरा विपक्ष एकजुट हो… जी हां आज की डेट में विपक्ष एक होकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लडऩे को तैयार है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में शुक्रवार (23 जून) को पटना में बैठक की। इस अहम बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, आरजेडी चीफ लालू यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि वो एक होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि इस स्वार्थी गठबंधन के कई चेहरे हैं।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

देखें बैठक में किसने क्या कहा

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगली बैठक 10 जुलाई के आस पास हिमाचल प्रदेश के शिमला में होगी. इसमें तय होगा कि आगे किस तरह से बढ़ना है। उन्होंने बताया कि एकजुट होकर हमें 2024 की लड़ाई लड़नी है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों में थोड़े-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। आज हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है, राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ ही जनता की आवाज पर बीजेपी आक्रमण कर रही है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने मीटिंग के बाद चेन्नई में कहा कि हमने प्रधानमंत्री के चहरे को लेकर पटना में कोई चर्चा नहीं की है। उन्होंने बताया कि मैंने बैठक में विपक्ष का साझा उम्मीदवार और न्यूनतम साझा कार्यक्रम को लेकर सुझाव दिया है।

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि समाज की एकता के लिए बीजेपी और उनके साथियों का हमें सामना करना पड़ेगा. यह सामना मिलकर करना चाहिए। कुछ ना कुछ मतभेद हो सकते है, लेकिन राष्ट्रीय हित के लिए आपस की समस्याओं को नजरअंदाज करके हमने आगे जाने का तय किया है. मुझे विश्वास है कि पटना से हुई इस शुरुआत से देश में बदलाव लाने की शुरुआत हो चुकी है।

टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि जो कुछ भी पटना से शुरू होता है वह जन आंदोलन का रूप लेता है. उन्होंने दावा किया कि अगर बीजेपी फिर से चुनाव जीत जाती है तो देश में चुनाव नहीं होगा। बीजेपी चाहती है कि देश का इतिहास बदला जाए, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि देश के इतिहास को बचाया जाए।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक कुछ दिन के बाद फिर से की जाएगी। अगली बैठक में तय होगा की कौन कहां लड़ेगा।

हम सभी विपक्षी पार्टियों ने यह निर्णय लिया है की हम आगे से सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने भी आरोप लगाया कि बीजेपी देश का इतिहास बदल रही है।अगर यह देश में फिरसे जीत कर आ जाते हैं तो देश का संविधान भी बदल देंगे।

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि आज की बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं ने खुलकर अपने विचार रखे हैं। एक होकर हमें लड़ना है।उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका में जाकर चंदन बांट रहे हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com