Thursday - 7 November 2024 - 3:41 PM

जम्मू-कश्मीर के DDC चुनावों के घोषणापत्र में बीजेपी ने किया नौकरी देने का वादा

जुबिली न्यूज डेस्क

जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है।

इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत आरक्षण के साथ 70 हजार नौकरियों का वादा किया है।

घोषणापत्र में निजी क्षेत्र में रोजगार सुनिश्चित करने, उद्योगों के अनुकूल नीतियां लाने तथा जम्मू कश्मीर में स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन का भी वादा बीजेपी ने किया है।

अपने घोषणापत्र में भाजपा ने कहा है कि ‘जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को पहचान लिया गया है और पत्थरबाजी का समय समाप्त हो गया है।’

इसमें अतिक्रमण करने वालों से जमीन मुक्त कराने और हिंसा तथा आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखने की बात भी कही गयी है।

ये भी पढ़े :  माराडोना: मेरा हीरो चला गया…मेरे पागल जीनियस तुम्हारी आत्मा को शांति मिले

ये भी पढ़े :  ट्विटर ने क्यों हटाया बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री का ये ट्वीट

ये भी पढ़े :  दिल्ली पहुंचने की जद्दोजहद में किसान और बॉर्डर पर हैं जवान

ये भी पढ़ें: 100 साल पुराने नियम-कानून को खत्म करेगी यूपी सरकार 

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कुल तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और हरियाणा के सांसद संजय भाटिया को चुनाव का सह प्रभारी बनाया है।

मालूम हो कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद का चुनाव भी हो रहा है। जिला विकास परिषद, पंचायतों और स्थानीय निकायों के कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे। ये चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक होंगे।

खास बात है कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव राजनीतिक आधार पर यानी पार्टी चिन्ह पर होंगे, जबकि पंचायत व निकाय उपचुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होंगे।

ये भी पढ़े : … और जज की कुर्सी पर बैठ गया चोर, दो महीने तक सुनाये फैसले

ये भी पढ़े :  नेपाल के किस ऐलान के लिए पूरी दुनिया को है बेसब्री से इंतजार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com