जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कामकाज और प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का वायदा हवा- हवाई साबित हो रहा है।
लल्लू ने जौनपुर के गिरधरपुर में आयोजित संगठन सृजन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि योगी आदित्यनाथ कहते फिरते हैं कि प्रदेश के अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं फिर प्रदेश में बहन बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले लोग कौन हैं और किसके संरक्षण में पल रहे हैं।
ये भी पढ़े: संजय सिंह को जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़े: ये क्या कर रही है नोरा फतेही- देखें वायरल Video
उन्होंने बीते दिनों शाहगंज में सात वर्षीय एक बच्चे की अपहरण के बाद हत्या पर सरकार को घेरते हुए पूछा कि सरकार अपराधियों पर अंकुश लगा नहीं पा रही है, जबसे व नेता जब लूट हत्या डकैती छिनैती अपहरण पर बहन बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी पर सवाल पूछते हैं तो सरकार उनका दमन करके जेल भेज देती है हम सरकार के दमन के आगे झुकने वाले नहीं हैं।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा सीएए एनआरसी जैसे काले कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी और उनके शीर्ष नेतृत्व ने पूरी मज़बूती और ज़िम्मेदारी के साथ सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया तब एआईएमआईएम के मुखिया कहां थे।
आज़मगढ़ में मुस्लिम महिलाओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज हुई और फर्जी मुकदमें लादे गए तब एआईएमआईएम के मुखिया कहां थे उन्होंने कहा भाजपा और उनको लाभ पहुंचाने वाले लोगों से सावधान रहना होगा और प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए कांग्रेस पार्टी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।