जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार 5 सिंतबर को मतदान होना है, इससे पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी ने वोटिंग से पहले ही भाजपा पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. सपा ने कहा कि बीजेपी अपनी हार देखकर बौखलाई हुई हैं, इसलिए चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
सपा के पदाधिकारियों को रेड कार्ड और यलो कार्ड दिए जा रहे हैं. वहीं सपा नेता शिवपाल यादव ने आरोप लगाया था कि घोसी में मुस्लिम मतदाताओं को डराया जा रहा है. जिसको लेकर उन्होने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत किया है.
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा, ‘घोसी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही भाजपा सरकार! भाजपा सरकार घोसी में अपनी हार सामने देखकर बौखलाई हुई है… इसलिए पुलिस प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर चुनाव में धांधली के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को रेड और यलो कार्ड जारी करवा रही है…संज्ञान ले चुनाव आयोग.’ सपा ने कुछ रेड और यलो कार्ड की फोटो भी शेयर की है.
घोसी उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही भाजपा सरकार!
भाजपा सरकार घोसी में अपनी हार सामने देखकर बौखलाई हुई है इसलिए पुलिस प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर चुनाव में धांधली के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को रेड और यलो कार्ड जारी करवा रही है।
संज्ञान ले चुनाव आयोग। pic.twitter.com/lKLd7JRBhW
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 4, 2023
बीजेपी पर लगा ये गंभीर आरोप
सपा ने जो रेड और यलो कार्ड की फोटो शेयर की है. उस पर मऊ जनपद के प्रभारी निरीक्षक की मुहर लगी है. इन पर संबंधित नेता का नाम लिखा है और कहा गया है कि, “आप विधानसभा 354 घोसी उपचुनाव 2023 में अपने क्रियाकला एवं गतिविधियों द्वारा व्यक्ति विशेष पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को उकसा व भड़का रहे हैं. दवाब बना रहे हैं, जिससे मतदान के दिन कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं. जिससे शांति भंग होने की प्रबल संभावना है. अंत आपको सचेत किया जाता है कि मतदान के दिन अपना मतदान करने के उपरांत अपने घर पर रहें, और कोई ऐसा कार्य ने करें जिससे वोटिंग में कोई बाधा उत्पन्न हो. शांति भंग हो, अन्यथा आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-उदयनिधि स्टालिन ने ऐसा क्या कहा कि, बीजेपी बौखलाई
शिवपाल यादव ने की शिकायत
इससे पहले भी सपा नेता शिवपाल यादव ने आरोप लगाया था कि घोसी में मुस्लिम मतदाताओं को डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन तक काटे जा रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने मऊ जिलाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत भी की थी.
ये भी पढ़ें-CM योगी आदित्यनाथ PM मोदी से क्यों करेंगे मुलाकात?
घोसी विधानसभा उपचुनाव सपा और बीजेपी दोनों के लिए नाक का सवाल बना गया है. इसके साथ ही इसे 2024 से पहले NDA और I.N.D.I.A गठबंधन का टेस्ट भी माना जा रहा है, ऐसे में दोनों पार्टियों ने यहां अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है. दोनों तरफ से दिग्गज नेताओं ने जमीन पर उतरकर चुनाव प्रचार भी किया है.