जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा शासित कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से खूब बुलडोजर चल रहा है। भाजपा इसका समर्थन भी कर रही है लेकिन दूसरे राज्यों में बुलडोजर चलना भाजपा को रास नहीं आ रहा।
दरसअल राजस्थान के अलवर में बुलडोजर चला है जिसके बाद से भाजपा आगबबूला हो गई है। सूबे की अशोक गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर आ गई है।
दरअसल राजस्थान के अलवर में एक 300 साल पुराने मंदिर को तोडऩे का मामला सामने आया है। इसी को लेकर भाजपा समेत हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा फूट रहा है।
यह भी पढ़ें : चर्चा का मुद्दा बन गया अमित शाह को इफ्तार पार्टी का यह दावतनामा
यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की हत्या का राज़ खुला तो सन्न रह गई पुलिस
यह भी पढ़ें : शिवपाल-आज़म की मुलाक़ात क्या कोई नया गुल खिलायेगी
इस मामले को लेकर बीजेपी ने नगर पालिका के ईओ, एसडीएम के साथ ही राजगढ़ विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर तहरीर दी गई है। लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, अलवर में ‘ रविवार को डेवलेपमेंट मास्टर प्लान’ के तहत राजगढ़ कस्बे के गोल सर्किल से मेला का चौराहा के बीच रास्ते में बाधा बने दुकानों व मकानों को ध्वस्त करने को लेकर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान करीब तीन सौ साल पुराने मंदिर को भी गिरा दिया गया।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। हिंदूवादी संगठनों का शिवायल में जूते पहने कर्मचारियों पर भी गुस्सा फूट रहा है।
अमित मालवीय का हमला
इस मामले को लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट के जरिये गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मालवीय ने लिखा, ‘राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया तीन सौ साल पुराना शिव मंदिरज् करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना- यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज्म।’
इसके बाद एक और ट्वीट में अमित मालवीय ने कहा कि 18 अप्रैल को बिना नोटिस प्रशासन ने 85 हिंदुओं के पक्के मकानों पर दुकानों पर बुलडोजर चलाया था।
जिस प्रकार मुगलों ने हिन्दू मंदिरो को तोडा उसी प्रकार 10 जनपथ के फरमान के बाद राजस्थान के अलवर में @ashokgehlot51 300 साल पुराने मंदिर में से ड्रील करवाके शिवलिंग को उखड़ वा रहा हैं।
पापियों भगवान से डरो.. pic.twitter.com/50DD5VMKmD
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) April 22, 2022
…तो फिर बनवाएंगे मंदिर
बीजेपी के एक अन्य नेता नवीन कुमार जिंदल ने कहा, ‘जिस प्रकार मुगलों ने हिन्दू मंदिरो को तोडा उसी प्रकार 10 जनपथ के फरमान के बाद राजस्थान के अलवर में अशोक गहलोत 300 साल पुराने मंदिर में से ड्रील करवाके शिवलिंग को उखड़वा रहे हैं। पापियों भगवान से डरो..’।
वहीं बीजेपी के इन आरोपों को कांग्रेस ने पूरी तरह से नकार दिया है। गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी नेता झूठ फैला रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आखिर किसने की धृतराष्ट्र से पीएम मोदी की तुलना
यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की हत्या का राज़ खुला तो सन्न रह गई पुलिस
यह भी पढ़ें : इस राज्य में 18 से 60 साल वालों को भी फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज
मंत्री ने कहा, ‘राजगढ़ में नगरीय निकाय बोर्ड के चेयरमैन ने प्रस्ताव लाकर चौड़ीकरण कराया, जिसके चलते मंदिर और मकान गिराए गए।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई कानूनी दिक्कत नहीं हुई तो दोबारा से मंदिर को बनवाया जाएगा।