जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बार मायूस करने वाली खबर सामने आई है। महाराष्ट्र की सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी को पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इन तीनों सीट पर टीएमसी ने अपना कब्जा जमा लिया है।
बंगाल की तीन सीटों पर कुल 18 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई हैं। बंगाल की खड़गपुर सदर विधानसभा और कालियागंज सीट से टीएमसी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। वहीं करीमपुर सीट से भी टीएमसी प्रत्याशी इस समय आगे है। इन तीनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही है।
बता दें कि बंगाल की तीन सीटों पर कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे। यहां टीएमसी, बीजेपी, माकपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। वहीं निर्दलीय भी चुनाव मैदाम में थे।
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने क्यों कहा- ‘मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ’
पश्चिम बंगाल की खड़गपुर सदर, कालियागंज और करीमपुर विधानसभा सीटों के उपचुनाव में चल रही मतगणना के बीच कालियागंज में तृणमूल को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की एक सीट पर तृणमूल की जीत और बाकी दोनों सीटों पर भी आगे चलना इस बात का संकेत है कि लोग तृणमूल कांग्रेस पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को उसके अहंकार का फल मिला है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में ‘ठाकरे राज’
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र पर पहली बार बोलीं सोनिया, जानें क्या कहा ?