स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव का दो चरण खत्म हो गया है। अगले चरण के लिए बीजेपी समेत कई बड़े दल चुनावी दंगल जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। उधर यूपी में एक बार फिर चाचा और भतीजे में रार तेज हो गई है। सपा से किनारा कर चुके शिवपाल यादव एक बार फिर अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने दो दिन पूर्व अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इतना ही नहीं मुलायम को लेकर शिवपाल यादव काफी भावुक नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने रामगोपाल यादव को अपने निशाने पर लिया था।
इसके जवाब में रामगोपाल यादव ने भी शिवपाल यादव पर हमला बोला है। उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फिरोजाबाद से चुनाव लडऩे पर कहा है कि वह बीजेपी का प्रॉक्सी या छदम प्रतिनिधी है। उन्होंने एक न्यूज चैनेल से बातचीत में यह बात कही है। शिवपाल यादव बीजेपी के प्रभाव में आकर उत्तर प्रदेश में गठबंधन को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। रामगोपाल यही नहीं रूके उन्होंने अपने भाई को लेकर यहां तक कह दिया है कि उन्हें बीजेपी से पैसा मिल रहा है चुनाव प्रचार करने के लिए।
दरअसल शिवपाल यादव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के खिलाफ फिरोजाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव के बीच में कभी नहीं बनी है। माना यह भी जाता है शिवपाल के सपा से अलगाव होने की असली वजह रामगोपाल यादव रहे हैं।