जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में सरकार गिरने से लेकर उपचुनाव तक का दौर आ गया लेकिन क्लाइमेक्स लगता है जैसे अभी भी आना बाकी है. उपचुनाव के दौरान एक कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा लिया और अब एक पूर्व मंत्री ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप मढ़ा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बदले 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद का आफर दिया है.
मध्य प्रदेश के धार के बदनावर के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने आज प्रेस कांफ्रेंस का मध्य प्रदेश की राजनीति में तूफ़ान उठा दिया. बताया जाता है कि उमंग ने पैसे और मंत्री पद के लिए बीजेपी पर आरोप तो लगाया था लेकिन किसी का नाम नहीं लिया था.
इस बयान के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें आफर देने वाले बीजेपी नेता का नाम सार्वजानिक करने की चुनौती दे डाली. उमंग ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की चुनौती स्वीकार करते हुए आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सार्वजनिक कर दिया. उमंग ने कहा कि मेरे लिए धन और पद से महत्वपूर्ण मेरे सिद्धांत हैं.