Wednesday - 30 October 2024 - 5:15 AM

BJP महासचिव ने बताया, इंदौर का दबंग विधायक चलाता है अपनी समानांतर सरकार

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मानें तो मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में विधायक रमेश मेंदोला की सरकार चलती है. रमेश मेंदोला की गिनती मध्य प्रदेश के दबंग विधायकों में होती है.

मध्य प्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को हटाकर शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने हैं. यही वजह है कि उन्हें हर कदम फूंक-फूंककर उठाना पड़ता है. मध्य प्रदेश में उपचुनाव का समय है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों में से कोई भी ज़रा भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. एक-एक वोट पर बड़ी बारीकी से नज़र रखी जा रही है.

जोबट सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. इस इलाके के करीब 20 हज़ार छात्र-छात्राएं इंदौर में पढ़ रहे हैं. बीजेपी के दबंग विधायक रमेश मेंदोला ने इंदौर में पढ़ रहे जोबट क्षेत्र के विद्यार्थियों को रात्रि भोज में आमंत्रित किया. इस रात्रि भोज में बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और जोबट से बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत के बेटे विशाल भी मौजूद थे.

इसी रात्रि भोज में छात्र-छात्राओं से मुखातिब कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में दयालु दादा रमेश मेंदोला की समानांतर सरकार चलती है. जो काम सरकार नहीं कर पाती वह दादा करते हैं. वह इतने दयालु हैं कि लोगों की मदद के लिए समानांतर सरकार चलाते हैं.

यह भी पढ़ें : एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने की समीर वानखेड़े से पूछताछ

यह भी पढ़ें : यूपी में किसानों को खाद, बीज और फसली ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा

यह भी पढ़ें : सिगरेट-बीड़ी पीने वालों के साथ रहने से मर जाते हैं हर साल दो लाख लोग

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ

कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस को एक बड़ा मुद्दा मिल गया. कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान स्पष्ट करता है कि उन्हें लोकतंत्र की व्यवस्था में कोई विश्वास नहीं है. विधायक रमेश मेंदोला समानांतर सरकार चलाते हैं इसलिए दादा दयालु कहलाते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी महासचिव का बयान बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे को स्पष्ट कर देता है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com