जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रदेशों में चुनावी हलचल जोरो पर हैं. हिमाचल में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, ऐसे में गुरुवार को प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान का शोर थम जाएगा. लाखों मतदाता शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ 2 चुनावी रैलियां कीं. इस दौरान उनके निशाने पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस रही. मतगणना के लिए 8 दिसंबर की तिथि तय की गई है.
बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
भूपेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई थी. बैठक में पीएम, रक्षा मंत्री और गृहमंत्री उपस्थित थे. गुजरात चुनाव के लिए जिन नामों को स्वीकृति दी गई उनकी सूची इस प्रकार है -:
1. विस 41 – घाटलोढिया, भूपेद्र सिंह
2. विस 1 अपडासा – प्रदुम्न सिंह
3. विस 3- भुज- केशव लाल
4. विस 4 – अंजार – त्रिकम बीजल भाई
5. 5- गांधीधाम – मालती बेन
6. 6- रापर – वीरेंद्र सिंह
7. 60- दसाडा – पुरूषोत्म भाई
8. 62- बडवान – जिगना बेन
9. 63- चोटिला – शामजी भाई
10. 65- मोरबी – कांतीलाल शिवलाल अमरतिया
ये भी पढ़ें-गुजरात चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, कई चौंकाने वाले नाम