न्यूज डेस्क
बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर मामले में एक और खुलासा हुआ है। यह खुलासा खुद तेज बहादुर ने किया है। बनारस में मीडिया से बात करते हुए तेज बहादुर ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने उन्हें चुनाव न लडऩे के बदले 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था।
तेज बहादुर ने दावा किया है कि जब वह निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर पर्चा दाखिल कर लौटे थे, तभी से बीजेपी के नेता उनसे संपर्क करने लगे थे। उन्होंने बीजेपी नेता का नाम नहीं बताया। इतना ही नहीं उन्होंने आशंका जतायी है कि बीजेपी के लोग उनकी हत्या करा सकते हैं।
मोदी के खिलाफ करेंगे प्रचार तेज बहादुर
नामांकन रद्द होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए तेज बहादुर ने एक के बाद एक कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने सपा की रणनीति का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ये एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव का गेमप्लान था कि वो 2 बार नामांकन करें।
उन्होंने कहा, ”मुझे पूरा विश्वास था कि मोदी जी हर हाल में मेरा नामांकन रद्द करवाएंगे, इसलिए हमनें शालिनी यादव का नामांकन तैयार रखा था। अब मैं वाराणसी की गलियों में पैदल घूम-घूमकर शालिनी यादव के समर्थन में मोदी जी के खिलाफ वोट मागूंगा।”
तेज बहादुर ने कहा, ‘पहले मुझे पीएम मोदी पर भरोसा था कि वो मेरे और देश लिए कुछ करेंगे। इसलिए वो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, लेकिन बाद में जब पता चला कि मोदी जी जैसे दिखते हैं वो वैसे हैं नहीं। तभी मैंने ये फैसला किया था कि मोदीजी जहां से चुनाव लड़ेंगे, मैं वहीं उनको चुनौती दूंगा, लेकिन बदले में मुझे मिली नौकरी से बर्खास्तगी, बेटे की हत्या और नामांकन रद्द। ”