जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने नए चेहरे को मौका दिया है।अहमदाबाद जिले की 16 में से 15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। केवल मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और दो मौजूदा विधायकों को यहां से टिकट दिया गया है। वत्व से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है।
बता दे कि सूरत को छोड़कर, आठ नगर निगम क्षेत्रों में ज्यादातर नए चेहरों को मौका दिया गया है। राजकोट में बीजेपी ने चारों सीटों के उम्मीदवार बदल दिए हैं। वडोदरा में पांच में से तीन शहरी सीटों पर बदलाव देखा गया। कुल मिलाकर, पार्टी ने 39 शहरी सीटों में से 21 पर नए चेहरों को मैदान में उतारा है। पार्टी यहां उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे चुकी है।
पार्टी ने जाने-पहचाने चेहरों को मौका दिया
सूरत में, जहां आप को एक खतरे के रूप में देखा जाता है, यहां पार्टी ने जाने-पहचाने चेहरों को मौका दिया है। सूरत सीट से बीजेपी ने 11 मौजूदा विधायकों में से नौ को बरकरार रखा है। पूर्व सीएम रूपाणी और उनके पूर्व डिप्टी नितिन पटेल सहित बीजेपी के आधा दर्जन वरिष्ठ नेतओं के चुनावी दौड़ से बाहर होने के एक दिन बाद पार्टी ने पहली सूची जारी की है।
ये भी पढ़ें-इसलिए पृथ्वी का अस्तित्व संकट में है
दर्शिता शाह को अपना उम्मीदवार बनाया
पार्टी का एक और नया चेहरा मनोज कुकरानी की 30 वर्षीय बेटी पायल कुकरानी है। मनोज को 2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार में दोषी ठहराया गया था। राजकोट में, बीजेपी ने गुजरात के पहले आरएसएस प्रमुख पीवी दोशी की बेटी डॉ दर्शिता शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह राजकोट (पश्चिम) सीट से चुनाव लड़ेंगी, जिसका प्रतिनिधित्व कभी पीएम नरेंद्र मोदी किया करते थे और बाद में विजय रूपाणी ने किया।