जुबिली न्यूज डेस्क
विपक्षी दलों की आलोचना के बावजूद भाजपा वीर सावरकर के नाम का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। पिछले साल
कर्नाटक में बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका ने यलहंका में एक फ्लाईओवर का नाम वीर सावरकर पर रखा था।
इसके एक साल बाद अब मैंगलोर सिटी नॉर्थ के विधायक भरत शेट्टी ने हाल ही में नगर निगम को सूरथकल जंक्शन का नाम सावरकर के नाम पर रखने के लिए प्रस्ताव लिखा है।
जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव पर मैंगलोर निकाय की तरफ से नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बताते चलें कि नामकरण को लेकर विपक्ष ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर हल्ला बोला है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए “सांप्रदायिक ध्रुवीकरण” का सहारा ले रही है।
यह भी पढ़ें : गुजरात दंगे पर SC में बोली जकिया जाफरी, कारसेवकों के शव को घुमाकर…
यह भी पढ़ें : विपक्ष ने कहा-मोदी सरकार बताए, सांसद निधि के करोड़ों रुपये कहां खर्च किए
सीपीएम नेता मुनीर कटिपिला ने कहा, “शेट्टी एक विधायक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने में सफल नहीं हुए हैं, इसलिए लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि वीर सावरकर के नाम पर एक मुख्य चौराहे का नामकरण केवल सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगा।”
उन्होंने अपनी तरफ से सुझाव दिया कि चौराहे का नाम सुब्बैया शेट्टी के नाम पर रखा जाए, जो देवराज उर्स के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे, या फिर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रहे नागप्पा अल्वा, जोकि एक चिकित्सक भी थे, उनके नाम पर किया जाये।
वहीं कांग्रेस की ओर से भी नामकरण का विरोध किया गया है। विधान परिषद के एक कांग्रेस सदस्य, यू.टी. खादर ने सुझाव दिया कि चौराहे का नाम कर्नाटक के एक स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा जाए।
बीजेपी का पलटवार
दक्षिण कन्नड़ जिले के बीजेपी अध्यक्ष सुदर्शन मूडबिदरी ने कहा, “जो लोग भरत शेट्टी के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं, वे न तो भारत के इतिहास को ठीक से जानते हैं और न ही स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर की भूमिका को समझते हैं।”
उन्होंने कहा कि अभी तक देश में विदेशियों और आक्रमणकारियों के नाम पर स्थानों का नाम रखते थे।
यह भी पढ़ें : चीनी नागरिकों को नहीं मिलेगा भारत का ई-वीजा, ये देश भी लिस्ट से बाहर
यह भी पढ़ें : वाराणसी में ‘मास्टर क्लास’ लेंगे अमित शाह, शामिल होंगे 700 भाजपा नेता
यह भी पढ़ें : कोरोना की ‘नेजल वैक्सीन’ व ‘बूस्टर डोज’ को लेकर भारत बायोटेक ने क्या कहा?
बता दें कि पिछले साल सितंबर में तमाम विरोध को नजरअंदाज करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने येलहंका में सावरकर के नाम पर एक फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था।