Wednesday - 30 October 2024 - 4:50 AM

48 साल से अभेद किले को ध्‍वस्‍त करने में कामयाब हुई योगी सेना

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव में बीजेपी उस मजबूत दुर्ग को ध्वस्त करने में कामयाब रही है, जहां अभी तक सिर्फ शिक्षक संघ का ही कब्जा रहा है। यूपी के 6 शिक्षक और 5 स्नातक एमएलसी सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी की रणनीति सफल रही है।

शिक्षक कोटे की सीट पर बीजेपी ने सिर्फ अपने मुख्य विपक्षी दल सपा और कांग्रेस को ही मात नहीं दी बल्कि शिक्षक संघ के सबसे बड़े मठाधीश और 48 साल से जीतते आ रहे ओमप्रकाश शर्मा गुट के सियासी वर्चस्व को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।

यूपी के 11 विधान परिषद सीटों पर 199 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. शिक्षक कोटे की छह एमएलसी सीटों में से चार पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे थे जबकि सपा और शर्मा गुट ने सभी पर अपने प्रत्याशी को उतारा था।

शिक्षक और स्नातक की सीटों पर अभी तक शर्मा गुट का एकछत्र राज कायम था, लेकिन बीजेपी की सधी रणनीति और संगठनात्मक सक्रियता के चलते सपा का समीकरण और शिक्षक राजनीति के सूरमा ढेर हो गए हैं।

ये भी पढें: SGPGI ने एक दिन में इतनी कोरोना जांच कर बनाया रिकाॅर्ड

मेरठ-सहारनपुर शिक्षक सीट पर पिछले 48 साल से लगातार जीतते आ रहे ओमप्रकाश शर्मा को इस बार करारी मात मिली है। ओमप्रकाश शर्मा को बीजेपी प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने मात देकर अपना कब्जा जमा लिया है।

ओमप्रकाश शर्मा की करारी हार से माध्यमिक शिक्षक संघ की राजनीति में एक युग का अंत हो गया। लखनऊ शिक्षक सीट से बीजेपी प्रत्याशी उमेश द्विवेदी ने जीत दर्ज की है। उमेश द्विवेदी ने चंदेल गुट के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नाथ राय को मात दी जबकि सपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह तीसरे नंबर पर रहे। उमेश द्विवेदी दूसरी बार विधान परिषद पहुंचे हैं, इससे पहले उन्होंने बतौर निर्दलीय जीत दर्ज की थी।

बरेली-मुरादाबाद शिक्षक कोटे की सीट पर बीजेपी के हरीसिंह ढिल्लों और सपा प्रत्याशी संजय मिश्रा के बीच मुकाबला रहा। देर रात आए नतीजे में बीजेपी ने सपा को मात देकर यह सीट छीन ली है। बीजेपी प्रत्याशी हरिसिंह ढिल्लों जीत दर्ज कर विधान परिषद पहुंच गए हैं।

वहीं, वाराणसी शिक्षक सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव ने जीत दर्ज की है। वाराणसी सीट पर चेतनारायण सिंह का हारना बीजेपी के लिए जरूर झटका है, क्योंकि यहां बीजेपी ने अपना उम्मीदवार न उतारकर चेतनारायण सिंह को ही समर्थन दिया था।

आगरा शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. दिनेश कुमार वशिष्ठ के बीच कांटे की टक्कर रही। यहां शर्मा गुट के जगवीर किशोर जैन चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर आकाश अग्रवाल ने जीत दर्ज की है।

वहीं, गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक सीट पर शर्मा गुट के ध्रुव कुमार त्रिपाठी और चंदेल गुट के अजय सिंह के बीच कांटे की टक्कर रही। गोरखपुर सीट पर बीजेपी द्वारा उम्मीदवार न उतराने का लाभ धुव्र कुमार त्रिपाठी को मिलता दिखा। यहां दो प्रत्याशी यादव समुदाय से उतरने का खामियाजा सपा को भुगतना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: किसान या कोरोना: सर्वदलीय बैठक में मोदी किस पर करेंगे चर्चा

यूपी में पांच स्नातक सीट पर हुए चुनाव में अभी तक सभी नतीजे घोषित नहीं हुए हैं। आगरा स्नातक सीट पर सपा के असीम यादव और बीजेपी के मानवेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है।

झांसी-इलाहाबाद सीट पर कांटे की टक्कर देख्नने को मिल रही है। यहां छठे राउंड में समाजवादी पार्टी के मान सिंग यादव फिर आगे हो गए हैं। छठे राउंड में सपा को 2380 वोट मिले, जबकि भाजपा को 918 वोट ही मिले। माना जा रहा है कि आज दोपहर 12 बजे तक फाइनल रिजल्ट आएगा।

ये भी पढ़ें: ओवैसी का गढ़ बचेगा या होगी सेंधमारी

विधान परिषद चुनाव में आगरा स्नातक सीट का पहला रुझान आया है। समाजवादी पार्टी के असीम यादव सबसे आगे चल रहे हैं। पहले चक्र में सपा के असीम को 4063 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी के मानवेंद्र सिंह 3671 मत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। निर्दलीय हरिकिशोर तिवारी को 3078 मत मिले है। वह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

विधान परिषद सदस्य के लिए हो रहे वाराणसी खंड के शिक्षक कोटे के चुनाव में सपा ने जीत दर्ज कर ली है।  समाजवादी पार्टी के लालबिहारी यादव जीत गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com