न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ दिए गए विवादित बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। घोष के बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे गैरजिम्मेदाराना बताया है।
केंद्रीय मंत्री व पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने घोष के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
सांसद ने ट्वीट कर कहा है कि, “पार्टी के नाते भाजपा का उससे कुछ लेना-देना नहीं है जो दिलीप घोष ने अपनी कल्पना के अनुरूप कहा होगा। उत्तर प्रदेश और असम में भाजपा सरकारों ने कभी भी लोगों पर गोलियां नहीं चलाईं, कारण जो भी रहा हो। दिलीप दा ने जो कहा, वो बहुत गैरजिम्मेदाराना है।”
BJP, as a party has nothing to do with what a DIlipGhosh may hv said•It is a figment of his imagination&BJP Govts in UP, Assam hv NEVER EVER resorted to shooting people for whatever reason whatsoever•Very irresponsible of DilipDa to hv said what he said https://t.co/aXF8pmJtAR
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 13, 2020
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने किसको कहा ‘कुत्ता’
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने आप को क्यों भेजा 500 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस
गौरतलब है कि रविवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने नदिया जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा दीदी की पुलिस ने सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि उत्तर प्रदेश, असम और कर्नाटक में जहां हमारी सरकार है, ऐसे लोगों को कुत्तों की तरह मारा है।
भाजपा अध्यक्ष घोष ने आगे कहा, आप यहां आयेंगे…हमारा खाना खायेंगे और यहां रहकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचायेंगे…क्या यह आपकी जमींदारी है? हम आपको लाठी से पीटेंगे, गोली मार देंगे, जेल में बंद कर देंगे।
दिलीप घोष के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। घोष के बयान पर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के साथ-साथ बीजेपी ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।
यह भी पढ़ें :तो क्या उद्धव इस्तीफा देने के लिए मजबूर हो सकते हैं
यह भी पढ़ें : ‘काम न करने वाले, बेकार पड़े निखट्टू अधिकारियों को बाहर किया जाएगा’