जुबिली न्यूज डेस्क
पीडीपी प्रमुख व जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगा वाले बयान पर आक्रामक मुद्रा में है। बीजेपी ने मुफ्ती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में अब बीजेपी के डिप्टी सीएम ने मुफ्ती को परिवार समेत पाकिस्तान जाने की सलाह दी है।
सोमवार को कहा गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मुफ्ती के हालिया बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें अगर भारत और उसके कानून पसंद नहीं हैं तो उन्हें सपरिवार पाकिस्तान चले जाना चाहिए। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देश की सुरक्षा के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाए और उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किया।
वडोदरा के कुराली गांव में उपचुनाव के लिए एक सभा को संबोधित करते हुए नितिन पटेल ने कहा कि ”महबूबा मुफ्ती पिछले दो दिन से अनर्गल बयान दे रही हैं। उन्हें हवाई टिकट खरीदने चाहिए और अपने परिवार के साथ कराची चले जाना चाहिए। यह सभी के लिए यह ठीक होगा।”
यह भी पढ़ें : लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला कार सवार पकड़ा गया तो…
यह भी पढ़ें : ‘बिहार में मुख्यमंत्री चुना जाना है प्रधानमंत्री नहीं’
यह भी पढ़ें : क्या इशारा कर रही है बिहार मे तेजस्वी की रैलियां !
डिप्टी सीएम ने कहा, ”अगर वह चाहें तो करजन तालुका की जनता उन्हें हवाई टिकट खरीदने के लिए पैसे भेज देगी। ” पटेल ने कहा, ”जिन्हें भारत पसंद नहीं है या सरकार द्वारा बनाये गये सीएए जैसे कानून या अनुच्छेद 370 का समाप्त करना पसंद नहीं हैं? उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।”
मालूम हो कि सोमवार को मुफ्ती के बयान पर बीजेपी ने तिरंगा रैली निकाला था। इस मौके पर पार्टी ने कहा कि इस रैली में लोगों की भागीदारी घाटी में ”देशद्रोही” बयान देने वालों पर ”करारा तमाचा” है। भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता यहां टैगोर हॉल में एकत्र हुए जहां इस अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें : यूएस में बिरला परिवार हुआ नस्लभेद का शिकार, बेटी ने कहा-रेस्त्रा ने…
यह भी पढ़ें : चक्रव्यूह में चिराग
यह भी पढ़ें : चुनाव, धनबल और कानून
महबूबा मुफ्ती के बयान की वजह से जम्मू-कश्मीर का सियासी पारा बढ़ गया है। मुफ्ती ने बीते दिनों कहा था कि वे जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाएंगी। उनके इस बयान का भारी विरोध हो रहा है।
24 अक्टूबर को पीडीपी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पिछले साल पांच अगस्त को संविधान में किए गए बदलावों को वापस नहीं ले लिया जाता, तब तक उन्हें चुनाव लडऩे और तिरंगा थामने में कोई दिलचस्पी नहीं है।