Friday - 2 August 2024 - 11:50 AM

उदितराज का टिकट कटा तो दलित विरोधी हो गई बीजेपी !

पॉलिटिकल डेस्क

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने पंजाब के मशहूर सिंगर हंसराज हंस को दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट सुरक्षित अर्थात आरक्षित सीट है। इस सीट से अभी बीजेपी के सासंद दलित नेता उदित राज थे। टिकिट कटते ही उदित राज ने अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द भी हटा दिया है। दरअसल उदित राज के टिकट को लेकर संशय बना हुआ था। उदित राज ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उनके मेसेज का जवाब ना देने पर नाराजगी जताई थी।

वहीं अब टिकट कटने के बाद उन्होंने मीडिया में दिए बयान में कहा कि, ”पार्टी क्यों नहीं टिकट दे रही। मैंने इतना अच्छा काम किया है। पार्टी क्या दलित विरोधी है? पूरे देश में मुझसे बड़ा दलित नेता कौन है। जितने इनके कैंडिडेट लड़ रहे हैं, उनके जितनी मेरे अकेले की ताकत है।”

कल तक बीजेपी के साथ खड़े उदित राज अब बीजेपी को दलित विरोधी बताने में लगे हुए हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई नेता किसी पार्टी ने नाराज होकर उसे अपने समाज या जाति का विरोधी बता रहा है। इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं।

दरअसल इन नेताओं को जब तक पार्टी में मलाई खाने को मिलती है तो इन्हें अपना समाज और जाति याद नहीं आते लेकिन जैसे ही इनका निजी स्वार्थ बनता नहीं दिखता तो इस तरह के बयान आने शुरू हो जाते हैं।

बता दें कि उदित राज ने दलितों के अधिकारों के लिए एक राजनीतिक संगठन खड़ा किया था। उन्होंने अपने संगठन का 2014 में बीजेपी में विलय कर दिया था और बीजेपी ने उन्हें दिल्ली की इस सीट से चुनाव लड़ाया था। इस चुनाव में उदित राज ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राखी बिडलान को लगभग एक लाख से ज्यादा मतों से हराया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com