Friday - 25 October 2024 - 9:36 PM

राजीव गांधी फाउंडेशन में ट्रांसफर किया PMNRF का पैसा: बीजेपी

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

बीजेपी ने प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) को डोनेट किए जाने का आरोप लगाया है। दस्‍तावेज साझा करते हुए पार्टी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 2007-08 में फाउंडेशन को PMNRF से दान मिला।

बीजेपी अध्‍यक्ष ने सीधे-सीधे यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को निशाने पर लिया है। बीजेपी चीफ ने कहा, “UPA सरकार में, परेशान लोगों की मदद के लिए बना PMNRF राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दान कर रहा था। PMNRF बोर्ड में कौन था? श्रीमती सोनिया गांधी। RGF का चेयरमैन कौन है? श्रीमती सोनिया गांधी।”

ये भी पढ़े : यूपी के इन 6 जिलों में बढ़ा कर्फ्यू का टाइम

नड्डा ने कहा कि नैतिकता को ताक पर रखकर यह सब किया गया और पारदर्शिता के बारे में सोचा तक नहीं गया। नड्डा ने कहा कि ‘देश के लोग अपने खून-पसीने की कमाई साथी नागरिकों की मदद के लिए PMNRF में दान करते हैं। जनता के पैसे को किसी परिवार के फाउंडेशन में डायवर्ट करना भारत की जनता के साथ सरासर धोखा है।’

बीजेपी चीफ ने कहा कि “एक परिवार के लालच ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। अगर उन्‍होंने अपनी ऊर्जा कोई रचनात्‍मक एजेंडा में लगाई होती तो क्‍या ही बात होगी। कांग्रेस के शाही घराने को निजी लाभ के लिए ऐसी लूट मचाने पर देश से माफी मांगने की जरूरत है।”

ये भी पढ़े : तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, दिल्ली-मुंबई ‘बीमार’

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष यानी PMNRF पूरी तरह से जनता के पैसों पर चलता है। इसे बजट से कोई सपोर्ट नहीं मिलता। इसमें दिए जाने वाले दान पर इनकम टैक्‍स नहीं लगता। PMNRF का पैसा आपदा राहत से लेकर जरूरतमंदों और बीमारों की मदद में खर्च होता है।

दूसरी तरफ, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर 1991 में फाउंडेशन बनाया गया। इसके बोर्ड में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। उसकी वेबसाइट के अनुसार, यह फाउंडेशन ‘स्‍वास्‍थ्‍य, साक्षरता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, महिला एंव बाल कल्‍याण जैसे गंभीर मुद्दों पर’ काम कर चुका है।

ये भी पढ़े : …तो अब अमेरिका एशिया में तैनात करेगा अपनी सेना

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष यानी PMNRF पूरी तरह से जनता के पैसों पर चलता है। इसे बजट से कोई सपोर्ट नहीं मिलता। इसमें दिए जाने वाले दान पर इनकम टैक्‍स नहीं लगता। PMNRF का पैसा आपदा राहत से लेकर जरूरतमंदों और बीमारों की मदद में खर्च होता है।

दूसरी तरफ, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर 1991 में फाउंडेशन बनाया गया। इसके बोर्ड में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। उसकी वेबसाइट के अनुसार, यह फाउंडेशन ‘स्‍वास्‍थ्‍य, साक्षरता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, महिला एंव बाल कल्‍याण जैसे गंभीर मुद्दों पर’ काम कर चुका है।

ये भी पढ़े : ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की आज शुरुआत करेंगे मोदी

राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की सरकार से मदद मिलने पर भी विवाद हो चुका है। फाउंडेशन की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2005-06 में राजीव गांधी फाउंडेशन को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की सरकार और चीनी दूतावास से दो अलग-अलग दानकतार्ओं के रूप में दान (डोनेशन) मिला। चीनी दूतावास को सामान्य दाताओं की सूची में रखा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com