जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने का फैसला किया है। बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में सुनील जाखड़, तेलंगाना में किशन रेड्डी, आंध्र में डी पुरंदेश्वरी और झारखंड में बाबूलाल मरांडी को कमान सौंपी गई है।
वहीं आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरन कुमार रेड्डी को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है जबकि ईटेला राजेंदर को तेलंगाना में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।