न्यूज़ डेस्क।
भाजपा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद राज्य के पहले स्वतंत्रता दिवस को शान से मनाना चाहती है और इसी वजह से बीजेपी की प्रदेश इकाई ने हर पंचायत में तिरंगा फहराने के लिए सिल्क और खादी के 50 हजार खास झंडे दिल्ली से मंगवाए हैं, जिसे कि कार्यकर्ताओं और पंचायतों को दिए जाएंगे।
कोने-कोने में फहराएगा तिरंगा नए बने केंद्र शासित प्रदेश में 15 अगस्त के मौके पर चार हजार से ज्यादा पंचायतों में ये झंडे फहराए जाएंगे, इसके साथ ही सभी गांवों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, सुरक्षा के इंतजाम स्वतंत्रता दिवस पर इतने बड़े पैमाने पर तिरंगा फहराने की योजना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, जिसकी निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनकी टीम कर रही है।
डोभाल ने प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह और मुख्य सचिव बी.वी. आर. सुब्रह्मण्यम से चर्चा की है और हालात पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस अवसर पर मोटरसाइकिल रैली भी निकाली जाएगी। हालांकि शासन ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यह भी पढ़ें : Zomato पर लगे सनसनीखेज आरोप, कंपनी स्टाफ ने कहा- गोमांस डिलीवर करवाया जा रहा
यह भी पढ़ें : रजनीकांत ने मोदी-शाह को बताया ‘कृष्ण-अर्जुन’