पॉलिटिकल डेस्क। लोकसभा चुनाव में यूपी के लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामों को लेकर अटकलों का बाजार गरम है। ऐसे में बुंदेलखंड की बांदा लोकसभा सीट से बीजेपी नेता रमेश अवस्थी को पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर ख़बरें आ रही हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बांदा सीट से जिन लोगों को टिकट दिए जाने पर विचार किया जा रहा है, उसमें रमेश अवस्थी का नाम सबसे ऊपर है। हालांकि इस दौड़ में वर्तमान सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, अशोक त्रिपाठी, अजित कुमार गुप्ता और पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल भी शामिल हैं।
रमेश अवस्थी की संभावना क्यों अधिक है
बता दें कि रमेश अवस्थी ब्राम्हण समाज से आते है, अभी कुछ दिनों पहले किया गया आयोजन “सेना के शौर्य को नमन” व “स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता” में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है। बाँदा में राजू श्रीवास्तव व वीर रस की ओजस्वी कवित्री को बुला कर सफ़ल आयोजन कर अपने चुनाव में आने के संकेत दे दिये थे। इस आयोजन में रमेश अवस्थी द्वारा अच्छी भीड़ जुटाई गयी थी।
कैसा है सीट का मिज़ाज
2004 से 2009 के बीच बाँदा सदर से सांसद रहे श्यामाचरण गुप्ता इस बार फिर से बाँदा सीट से सपा के टिकट से मैदान में है। बुंदेलखंड के बड़े कारोबारियों में शुमार श्यामाचरण गुप्ता श्यामा ग्रुप के सीएमडी भी है, 2014 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद से विजयश्री प्राप्त की। वहीं 2014 में बाँदा सीट से बालकुमार कुमार पटेल को हराकर भैरों प्रसाद मिश्रा ने विजयश्री प्राप्त की।