जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पीडीपी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाने वाली बीजेपी ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को देशद्रोही ठहरा दिया है. पीडीपी-बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती की बीजेपी ने गिरफ्तारी की मांग की है.
दरअसल महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि वह अब तिरंगा तभी थामेंगी जब जम्मू-कश्मीर को उसका पुराना झंडा वापस मिल जाएगा. इस बयान पर बीजेपी ने कहा है कि अब कोई भी ताकत न तो वह झंडा फहरा सकती है और न ही धारा 370 को ही वापस कर सकती है.
बीजेपी ने उपराज्यपाल से कहा है कि वह महबूबा के बयान का संज्ञान लें और इस देशद्रोही बयान के लिए उन्हें जेल भेजें. बीजेपी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यहां पर सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज ही फहराया जा सकता है.
महबूबा मुफ्ती के विवादित बयान की बात करें तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने हाथ में जम्मू-कश्मीर का झंडा लेकर यह एलान किया कि यह हमारा झंडा है, जब यह झंडा वापस आयेगा तो हम तिरंगा फहराएंगे. हमारा यह झंडा ही हमारे सम्बन्ध तिरंगे के साथ जोड़ता है.
यह भी पढ़ें : मुलायम स्वस्थ, आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
यह भी पढ़ें : इस प्राइवेट स्कूल पर पीएमओ की नज़र हुई टेढ़ी
यह भी पढ़ें : बर्थडे स्पेशल : मल्लिका ने ऐसे तय किया एयर होस्टेस से लेकर हॉलीवुड तक का सफ़र
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कमलनाथ के आइटम से क्यों कुम्हलाने लगा कमल
इस प्रेस कांफ्रेंस में महबूबा मुफ्ती ने सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा कि इस सरकार में कश्मीरी ही नहीं किसान और दलित भी बहुत परेशान हैं. लोगों के अधिकार छिन गए हैं. कश्मीर की संवैधानिक स्थिति की बहाली के लिए उन्होंने कहा कि कश्मीर के नेताओं के लिए अब बलिदान देने का वक्त आ गया है.