जुबिली न्यूज़ डेस्क
भाजपा ने बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर 46 उम्मीदवरों की सूची जारी की है। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने इसकी जानकारी दी है।
शनिवार को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) अपने प्रत्याशियों के नामों की चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता भाजपा मुख्यालय में मौजूद रहे।
इस लिस्ट में 46 प्रत्याशियों का नाम हैं। बताते चले कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में सतीश कुमार यादव को टिकट दिया गया है, जो राजद के तेजस्वी यादव को चुनौती देंगे। सतीश साल 2010 में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार के रूप में उस समय विपक्ष की नेता राबड़ी देवी को हराकर विधायक चुने गए थे।
पिछले विधानसभा चुनाव में सतीश बीजेपी के टिकट पर मैदान में थे लेकिन तेजस्वी यादव, जो राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार और महागठबंधन के प्रत्याशी थे, से वे 22733 वोट से हार गए थे। जबकि राबड़ी देवी को सतीश ने 13006 वोटों से हराया था। उसके पहले के चुनाव में राबड़ी देवी ने सतीश को पांच हजार से अधिक वोटों से हराया था।
यह भी पढ़ें : ये तेरा प्रदेश, ये मेरा प्रदेश; कहां पहुंच गया भारत देश
इस लिस्ट में सिवान से ओम प्रकाश यादव, कुम्हरार से अरूण कुमार सिन्हा, बांकीपुर से नितिन नवीन, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह, हरसिद्धि से कृष्णानंद पासवान, गोविंदगंज से सुनील मणि त्रिपाठी, कल्याणपुर से सचिनेंद्र प्रसाद सिंह, पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह और सीतामढ़ी से डा। मिथलेश कुमार के नाम हैं।
यह भी पढ़ें : नयी दृष्टि और भारतीयता के वाहक थे फिराक
राजगर से रामप्रीत पासवान, बरूराज से अरूण कुमार सिंह, पारू से अशोक कुमार सिंह, बैकुंठपुर से मिथिलेश तिवारी, बरौली से रामप्रवेश राय, गोपालगंज से सुभाष सिंह, दरौली से रामायण मांझी, दारौंधा से करनजीत सिंह, गोरियाकोठी से देवेशकांत सिंह, तरैया से जनक सिंह और छपरा से डा। सी एन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने गरखा से ज्ञानचंद मांझी, अमनौर से कुष्ण कुमार मंटू, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, हाजीपुर से अवधेश सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह, उजियारपुर से शील कुमार राय, मोहिउद्दीन नगर से राजेश सिंह, रोसड़ा से वीरेंद्र पासवान, बछवाड़ा से सुरेंद्र मेहता, बेगुसराय से कुंदन सिंह, बखरी से रामशंकर पासवान, बिहपुर से कुमार शैलेंद्र, पीरपैंती से ललन कुमार पासवान, भागलपुर से रोहित पांडे, बिहारशरीफ से डा। सुनील कुमार, बख्तियारपुर से रणविजय सिंह, दीघा से संजीव चौरसिया, फतुआ से सत्येंद्र सिंह और मनेर से निखिल आनंद को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें : मां की मौत से दुखी बेटी ने CM शिवराज से मांगी इच्छा मृत्यु
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इज्जत टीआरपी में नहीं खबर की सच्चाई में है