जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को यूपी की सात लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने मैनपुरी, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, मछलीशहर और गाजीपुर से प्रत्याशी का ऐलान किया है. बीजेपी ने बलिया और इलाहाबाद से अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं.
बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया है.
जयवीर सिंह मौजूदा योगी सरकार में पर्यटन मंत्री हैं. वहीं बलिया से नीरज शेखर मौजूदा राज्यसभा सांसद हैं और पूर्व पीएम स्वर्गीय चंद्र शेखर के पुत्र हैं. विनोद सोनकर कौशांबी की सीट से मौजूदा सांसद हैं और प्रवीण पटेल फूलपुर सीट से विधायक हैं. इसके अलावा मछलीशहर के बीपी सरोज मौजूदा समय में वहीं से सांसद हैं.
ये भी पढ़ें-क्या चुनाव मे रोड शो पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं हैं ?
गाजीपुर से पारस नाथ राय
बता दें गाजीपुर से पारस नाथ राय पूर्व विधायक रहे हैं. इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र हैं. नीरज त्रिपाठी यूपी के अपर महाधिवक्ता हैं. इससे पहले नीरज त्रिपाठी राजनीति में कभी सक्रिय नहीं थे. नीरज त्रिपाठी इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करते हैं. गाजीपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के फैसले की बात करें तो पारस नाथ राय की मनोज सिन्हा के विश्वस्त लोगों में होती है.सूत्रों के अनुसार उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिन्हा को टिकट न मिलने पर पारस नाथ राय के लिए मनोज सिन्हा ने अपना वीटो लगाया था.