Sunday - 27 October 2024 - 12:07 AM

नाक की लड़ाई में बीजेपी ने मैदान में उतारे सांसद और सितारे

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए नाक की लड़ाई जैसा बन गया है, जहां पर जीत पक्‍की करने के लिए पार्टी आलाकमान ने अपने तरकश के सभी तीरों का इस्‍तेमाल करना शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी बड़ें नेता रैली कर रहे हैं वहीं मोदी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत कई सांसदों को भी पार्टी ने मैदान में उतार दिया है।

दरअसल, बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बंगाल चुनाव के लिए जारी तीसरी लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है।

वहीं एक्टर यशदासगुप्ता को चंडीतला से मैदान में उतारा गया है। सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से चुनाव लड़ेंगी। अंजना बासु सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी डोमजुर से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है। बीजेपी की लिस्ट में कई सांसद, एक्टर-एक्ट्रेस और जाने पहचाने नाम हैं।

बता दें कि बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने आज तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें कुल 27 नामों का ऐलान किया गया। इसमें रबीन्द्रनाथ भट्टाचार्य का नाम भी शामिल है, जिन्हें सिंहपुर से टिकट मिला है. स्वप्न दास गुप्ता को तारकेश्वर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। निशित परमानिक को दीनहाटा सीट से, इंद्रनील दास को कासबा से, एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा श्यामपुर से टिकट दिया गया है।

वहीं, तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी एनडीए के साथी के रूप में चुनाव लड़ रही है। हम राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे. वरिष्ठ नेता एच राजा, कराईकुडी से चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 25 सीटें 4 पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी। ई श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, केरल चुनाव में पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे।

के सुंदरन को मंजेश्वरम और कोन्नी से, पीके कृष्णदास को कट्टाकाड़ा से, सीके पद्मनाभन को धारमाडोम से टिकट दिया गया है। सीके सीएम विजयम के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। सुरेश गोपी को थ्रिसुर से, के अलफोन्स को काजीरपल्ली, अब्दुल सलाम को तिरुर से से टिकट दिया गया है।

असम की लिस्ट को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि असम में बीजेपी 92 सीटों पर और बाकी सीटों पर हमारे साथी दल चुनाव लड़ेंगे। हम तीसरे चरण के चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए। चंद्र मोहन पटौरी धर्मपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com