जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से उत्तर प्रदेश में पिछड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी में कथित तौर पर खटपट है. इस बीच कई मौकों पर समन्वय और सामंजस्य बिठाने की कोशिश की गई. दावा किया गया कि यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी हाईकमान और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य के सियासी हालात की चर्चा की थी.
अब विधानसभा की 10 सीटों के उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ से अरुण कुमार समेत कई अन्य अहम नेता मौजूद रहेंगे.
ये नेता होंगे शामिल
इस बैठक में उपचुनाव, संगठन और सरकार में सामंजस्य के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं. जानकारी के अनुसार यह बैठक बुधवार को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर होगी. बता दें अरुण कुमार की CM योगी समेत यूपी भाजपा के कोर ग्रुप के साथ बैठक CM आवास पर प्रस्तावित थी. अरुण कुमार के पास संघ और भाजपा के समन्वय की जिम्मेदारी है