Wednesday - 30 October 2024 - 2:24 PM

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक साथ प्रदर्शन क्यों किया ?

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ता अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आते हैं लेकिन शनिवार को दोनों पार्टी के सदस्यों ने एक साथ प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : खतरे में चंद्रशेखर की जान, डॉक्टर ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

दरसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले और पथराव के खिलाफ बीजेपी और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। बता दें कि पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन में सिख समुदाय के लोगों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए।

इसके आलावा दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में प्रदर्शनकारियों ने रोड पर ही बैठकर लंगर खाया।

पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में अब भी तनाव बरकरार है जिसके कारण सिखों को नगर कीर्तन की इजाजत नहीं मिली है।

क्या है मामला

बता दें कि पाकिस्तान में स्थित सिख समुदाय के पवित्रतम स्थलों में से एक गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर आक्रोशित मुस्लिमों की एक भीड़ द्वारा पथराव किया गया। एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद हसन के परिवार के नेतृत्व में यह भीड़ जुटी थी। हसन पर पहले एक सिख लड़की के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन व विवाह का आरोप लग चुका है।

यह भी पढ़ें : ‘स्विंग के किंग’ ने छोड़ा क्रिकेट

यह भी पढ़ें : अभिजीत बनर्जी ने वित्त मंत्री को क्या नसीहत दी

यह भी पढ़ें : #KotaTragedy : प्रियंका बोलीं- मायावती को पीड़ितों से मिलने जाना चाहिए

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com