जुबिली न्यूज़ डेस्क
साल 2021 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी इन विधानसभा चुनावों में जीत के लिए पूरे जोरशोर से लगी हुई है। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें बंगाल, तमिलनाडु सहित अन्य राज्य भी शामिल है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने तीन दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे है। यहां पहुंचकर उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है।
दरअसल, बीते दिन यानी शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदुरई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का राज्य की सत्ताधारी एआईएडीएमके (AIADMK)के साथ आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी।
उनके इस ऐलान के बाद दोनों दलों को लेकर गठबधन की अटकलों पर विराम लग गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तमिल संस्कृति की सुरक्षा के लिए यहां के लोगों को बीजेपी के साथ मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए।
BJP President JP Nadda announces alliance with AIADMK in Tamil Nadu, at a public rally in Madurai.
(file pic) pic.twitter.com/Z70fgxdYoE
— ANI (@ANI) January 30, 2021
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के लिए रक्षा गलियारा जैसी परियोजनाओं की शुरुआत की, जबकि कांग्रेस की संप्रग सरकार के शासनकाल के दौरान राज्य को ‘नजरअदांज’ किया गया। तमिल को दुनिया की सबसे पुरानी बताते हुए उन्होंने कहा कि जब सही व्यक्ति उचित स्थान पर होता है तो वह उचित निर्णय लेता है।
बता दें कि पिछला विधानसभा चुनाव भी बीजेपी और AIADMK ने साथ मिलकर लड़ा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह के चेन्नई दौरे के बाद दोनों दलों के रिश्तों में गर्माहट मिली थी।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में इस साल 234 सीटों के लिए अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। चुनाव में सत्तारूढ़ AIADMK-बीजेपी गठबंधन का मुकाबला DMK नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन से माना जा रहा है।