जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात चुनाव जैसे -जैसे नजदिक आ रहा है काफी रोचक होता जा रहा है। अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने सूरत(पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचल जरीवाला को अगवा कर लिया है। उन्हें आखिरी बार कल आरओ ऑफिर में देखा गया था।
नामांकन खारिज करवाने की कोशिश
बता दे कि सिसोदिया ने मीडिया के सामने कहा कि भाजपा आप उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने की कोशिश कर रही है। उन्हें अभी-अभी रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर लाया गया है। सिसोदिया ने बताया, 500 से ज्यादा पुलिस वालों ने कंचन जरीवाला को घेर रखा है, उन पर नामांकन वापसी का दबाव बनाया जा रहा है। इस दौरान सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा, जो कुछ हो रहा है वह चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, मैंने चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा है।
ये भी पढ़ें-प्रेमिका को चौथी मंजिल से फेंका, युवती की मौत, वजह कर देगी हैरान
टिकट बेचने के आरोप को किया खारिज
इस बीच आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने के आरोपों को सिसोदिया ने खारिज किया। उन्होंने कहा, आप में टिकट नहीं बेचे जाते। किसी ने टिकट के लिए पैसे दिए और पैसे भी लिए गए, लेकिन टिकट नहीं बिका। इससे ही स्पष्ट है कि आप में टिकट नहीं बेचा जाता। उन्होंने कहा, मैं इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं। वहीं भाजपा ने आप के आरोप को खारिज किया है।
ये भी पढ़ें-90 लाख देने के बाद भी नहीं मिला टिकट, आप MLA समेत तीन अरेस्ट