जुबिली स्पेशल डेस्क
देश के चार राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल और हिमाचल में बर्ड फ्लू पहुंच चुका है।
हालांकि यूपी से लगे जिलों में बर्ड फ्लू के केस मिलने की वजह से यूपी को सतर्क हो गया है। इसके मद्देनजर योगी सरकार भी बेहद अलर्ट हो गई है। उधर बर्ड फ़्लू की आशंका के बीच योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग आया हरकत में आ गया है।
बर्ड फ्लू को लेकर निदेशक पशुपालन ने जारी किए निर्देश
- बत्तख और पोल्ट्री फार्म में पक्षियों की संख्या और मुख्यालय से दूरी के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश।
- जिला स्तर पर टास्क फोर्स के सदस्यों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने के निर्देश।
- पोल्ट्री फार्म, दुकान, बाजार, नेशनल पार्क, अभ्यारण, जलाशय पर पक्षियों को लेकर लगातार सर्विलांस करने के निर्देश-
- पक्षियों के क्लोएकल स्वैब जांच के लिए बरेली लैब भेजने के निर्देश।
- पक्षी पालको से नियमित तौर पर संपर्क रखने के निर्देश।
- पशुपालन के अधिकारियों को वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय रखने के निर्देश।
- पक्षियों के मृत मिलने पर सूचना तत्काल जिले के अफसरों को उपलब्ध कराने का निर्देश।
- यूपी पशुपालन विभाग की तरफ से कंट्रोल रूम नंबर भी किया गया जारी।
- मंडलीय पर निदेशक मुख्य पशु अधिकारी समय पर पालन के सभी अफसरों को निर्देश जारी।
ये भी पढ़े : भारतीय राजनीति में इस साल बिखरेंगे पांच चुनावी रंग
ये भी पढ़े: बंगाल में भाजपा का खेल बिगाड़ सकती है शिवसेना!
ये भी पढ़े: विकीलीक्स, जूलियान असांज और अमेरिका
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के पंजाब में लगा कौमार्य परीक्षण पर प्रतिबंध
बता दें कि पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. संतोष मलिक ने बताया था कि उत्तर प्रदेश से फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं मिला है लेकिन यूपी से लगे जिलों में बर्ड फ्लू के केस मिलने की वजह से यूपी को सतर्क रहने की जरूरत है , इस बीच दिल्ली में बर्ड फ्लू को लेकर कंट्रोल रूम बना दिया गया है। संस्थान इस रोग को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और सभी राज्यों से नमूने भेजने को कहा है।
दरअसल केरल में बत्तखों और हिमाचल में प्रवासी पक्षियों की अचानक हुई मौत के बाद बर्ड फ्लू की जांच शुरू हुई। चार राज्यों में एलर्ट घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड ने भी अपने सैम्पल जांच के लिए भेजे थे लेकिन खराब हो जाने की वजह से वहां से दोबारा सैम्पिल भेजने को कहा गया है।