न्यूज डेस्क
कांग्रेस ने अपना सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ रखा है। न तो उसे अपने कार्यकर्ताओं की फिकर है और न ही कांग्रेस दफ्तर की। इसी का नतीजा है कि लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय में चोरी हो गई।
लेकिन हैरान करने वाली बात है कि चोरों ने हाजरी लगाने वाली ‘बायोमेट्रिक’ मशीन पर हाथ साफ किया है। फिलहाल कांग्रेस नेताओं ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: वीना मलिक के ट्वीट से क्यों खफा हुईं सानिया मिर्जा
लखनऊ में भाजपा, सपा और बसपा का मुख्यालय है। तीनों पार्टियों के मुख्यालय में सुरक्षा के पूरे इंतजाम है। सीसीटीवी कैमरा से लेकर सुरक्षाकर्मी तैनात है, लेकिन कांग्रेस के मुख्यालय में न तो सीसीटीवी कैमरा लगा है और न ही सुरक्षाकर्मी तैनात है। भाजपा अपने हाईटेक आफिस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है।
सात जून को दर्ज कराया गया एफआईआर
कांग्रेस नेताओं ने लखनऊ के हुसैनगंज थाने में 7 जून को एफआईआर दर्ज कराया था। एफआईआर के मुताबिक कांग्रेस मुख्यालय से बायोमेट्रिक मशीन गायब पाई गई।
यह भी पढ़ें: मोदी के नौ रत्न क्या गुल खिलाएंगे
इस चोरी के बाद पता चला कि अब तक कांग्रेस ने अपने दफ्तर में ना ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे और ना ही किसी सुरक्षाकर्मी की व्यवस्था की थी। इस चोरी के बाद पार्टी ने किरकिरी से बचने के लिए आनन फानन में पूरे पार्टी ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने बायोमेट्रिक मशीन भी लगवा दी है।
चोरी पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने मीडिया में बयान देने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस चोरी की घटना के बारे में भी कोई कांग्रेसी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल बायोमेट्रिक की चोरी पर सभी हैरान है कि चोर इस मशीन का क्या करेंगे। वहीं पुलिस चोरी की घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।