जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन का फार्मूला विकासशील देशों के साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए. बिल गेट्स का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जबकि कोरोना महामारी से कई देश जूझ रहे हैं और वैक्सीन एक आशा की किरण के रूप में नज़र आ रही है.
बिल गेट्स ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए दुनिया में बहुत सी फैक्ट्रियां हैं, लोग टीके की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर भी हैं लेकिन इसके बावजूद वैक्सीन का फार्मूला साझा नहीं किया जाना चाहिए. बिल गेट्स ने कहा कि वैक्सीन का फार्मूला किसी रेसीपी की तरह नहीं है कि उसे हर किसी से साझा कर लिया जाए. वैक्सीन को हम अपने पैसे और विशेषज्ञता से बनाते हैं.
यह भी पढ़ें : जब बेटों ने किया इनकार तो भगवान बनकर मदद को आई पुलिस
यह भी पढ़ें : कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च
यह भी पढ़ें : सप्लायर कोर्ट को बताएं किस अस्पताल को कितनी आक्सीजन दी
यह भी पढ़ें : ऊपर वाले माफ़ कर दे, अब सहा नहीं जाता
बिल गेट्स का मानना है कि विकसित देश पहले अपने नागरिकों को वैक्सीन लगवा लें इसके बाद कुछ महीनों में विकासशील देशों को भी वैक्सीन मिल जायेगी. बिल गेट्स ने कहा कि विकसित देशों ने इसे बनाया है तो प्राथमिकता भी यही होनी चाहिए कि पहले इसे हम अपने नागरिकों तक पहुंचाएं बाद में गरीब देशों के बारे में सोचा जाए.